छिन्दवाड़ा में 'जन सरोकार और मीडिया' विषय पर एक संगोष्ठी संपन्न
पंचायत दिशा छिन्दवाडा-मध्यप्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में आज फारेस्ट रेस्ट हाउस, खजरी चौक छिन्दवाड़ा के संवाद भवन में 'जन सरोकार और मीडिया' विषय पर एक संगोष्ठी संपन्न हुई। जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी में जबलपुर से पधारे वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक नर्मदा मिलन के संपादक डॉ.राजीव विश्वकर्मा मुख्य अतिथि और दैनिक देशबंधु जबलपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक श्री आभाष सुरजन प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही ने की । इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के उप संचालक व सहायक संचालक, संभागीय कार्यालय के लेखाधिकारी श्री विनोद विश्वकर्मा तथा प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के सभी पत्रकार उपस्थित थे ।
मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पिछले एक वर्ष में प्रदेश के साथ ही छिन्दवाड़ा जिले में जन सरोकार से संबंधित जिन योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है, उसे आप सभी धरातल पर भी महसूस कर रहे होंगे और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत भी होंगे । इन योजनाओं में जय किसान फसल ऋण माफी योजना प्रमुख है जिसमें किसानों के 2 लाख रूपये तक के ऋण माफ किये गये है । उन्होंने पर्यावरण संरक्षण व विकास के क्षेत्र में जन जागरण करने, अस्पृश्यता निवारण के क्षेत्र में कार्य करने, जनसंपर्क विभाग द्वारा पत्रकारों को उपलब्ध कराये जाने वाली जानकारी, सुविधा, सुरक्षा व पेंशन, ग्राम पंचायतों में पंचायत पदाधिकारियों के संवैधानिक अधिकार आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुये पत्रकारों से कहा कि अपनी झिझक दूर करें और भयमुक्त वातावरण में जन सरोकार की पत्रकारिता करते हुये केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से आम जन को अवगत कराये एवं छिन्दवाड़ा जिले के माध्यम से प्रदेश के पूरे 52 जिलों के विकास के लिये काम करें ।
संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता श्री सुरजन ने कहा कि पत्रकारों का कार्य नि:स्वार्थ सेवा का है और एक पत्रकार के रूप में हम आम जनता और सरकार के बीच सेतु का कार्य करें। सरकार की बहुत सी योजनायें है जिनका लाभ पात्र व्यक्तियों को मिलना चाहिये । इसके लिये हमें भयमुक्त वातावरण में निर्भय होकर ऐसी खबरों को सामने लाना चाहिये जो जन सरोकार से संबंधित है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना के माध्यम से जिस तरह किसानों को लाभान्वित किया गया, वह छोटे किसानों के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि जन सरोकार के लिये यह जरूरी है कि हम ऐसी खबरों को निष्पक्ष रूप से सामने लाये जिससे आम जन लाभान्वित हो । ट्राफिक व्यवस्था में सुधार, साफ-सुथरी सड़के, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आदि ऐसे विषय है जो जन सरोकार से जुड़े हैं और ऐसे विषयों से सभी को समाचार के माध्यम से अवगत कराना चाहिये । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में विशेषकर छिन्दवाड़ा जिले में गत एक वर्ष में जो कार्य किये गये हैं, उनका धरातल पर क्रियान्वयन दिखाई दे रहा है जिससे आप सभी परिचित हैं ।
कार्यक्रम अध्यक्ष एवं अतिरिक्त कलेक्टर श्री शाही ने संगोष्ठी में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिले में विगत एक वर्ष में अपने कार्यो से आम जन के लिये कार्य कर जो प्रतिमान स्थापित किये गये है वे छिन्दवाड़ा मॉडल के रूप में हमारे सामने है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनायें बनाई जाती हैं, वे जन सरोकार से जुड़ी रहती है जिनका क्रियान्वयन किस तरह किया जा रहा है यह महत्वपूर्ण है । शासकीय तंत्र से जुड़े अधिकारी इन योजनाओं का सकारात्मक ढंग से क्रियान्वयन करते है तो ये योजनायें फलीभूत होती है और मूर्त रूप में दिखाई पड़ती हैं । छिन्दवाड़ा जिले में गत एक वर्ष में मेडिकल कॉलेज, सिम्स, छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी, कृषि और उद्यानिकी महाविद्यालय आदि शहरी विकास की गतिविधियां धरातल पर दिखाई दे रही है । पूरे देश में छिन्दवाड़ा ऐसा शहर है जो अभिभूत करता है । उन्होंने कहा कि शासन की किसी योजना के विरूध्द यदि कोई पत्रकार समाचार प्रकाशित करता है तो इसे स्वस्थ पत्रकारिता के रूप में देखते हुये योजना के क्रियान्वयन में सुधार करना चाहिये तभी जन सरोकार का उद्देश्य पूरा हो सकेगा । उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति और आम जन के लिये लागू की गई विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिले में हुई प्रगति के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी । अन्य पत्रकारों ने भी अपने विचार व्यक्त किये । प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर और मॉ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया । कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन उप संचालक जनसंपर्क द्वारा किया गया ।