छिंदवाड़ा में अत्याधुनिक भूकंप सेंसर, वीसैट संचार सुविधाओं और
भूकंप रिकार्डर से लैस भूकंप वैधशाला की शीघ्र होगी स्थापना
भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक द्वारा एक
नई स्थायी भूकंप वैधशाला की स्थापना की स्वीकृति प्रदाय
छिन्दवाडा/ 21 जनवरी 2020/ भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली के महानिदेशक द्वारा छिन्दवाड़ा नगर में एक नई स्थायी भूकंप वैधशाला की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई हैं । प्रस्तावित वैधशाला अत्याधुनिक भूकंप सेंसर और वीसैट संचार सुविधाओं के साथ ही भूकंप रिकार्डर से लैस रहेगी । इस नई वैधशाला की स्थापना से इस क्षेत्र के भूकंप से संबंधित महत्वपूर्ण आंकड़ों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी और यह वैधशाला भूकंप की प्रक्रियाओं को समझने, वैज्ञानिक अध्ययन, अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में अहम भूमिका निभायेगी ।
मौसम विज्ञान कार्यालय एफ.एम.यू.छिंदवाडा के प्रभारी अधिकारी एवं मौसम विज्ञानी श्री के.एम.गेड़ाम ने बताया कि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र नई दिल्ली भारत सरकार की नोडल एजेंसी है जो देश भर में फैले 115 भूकंप वैधशालाओं का संचालन, निगरानी और रख-रखाव कर रही हैं । इस नोडल एजेंसी द्वारा छिन्दवाड़ा नगर में स्थित मौसम विज्ञान कार्यालय में एक नई स्थायी भूकंपीय वैधशाला स्थापित की जा रही है । भूकंप उपकरणों की स्थापना और आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने के लिये राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र नई दिल्ली के अधिकारी जल्दी ही छिन्दवाड़ा स्थित मौसम कार्यालय का भ्रमण करेंगे । इस क्षेत्र के हित को ध्यान में रखते हुये स्थानीय मौसम विज्ञान कार्यालय द्वारा नई भूकंप वैधशाला की स्थापना के अनुकूल कार्यालय के मौजूदा भवन में एक कमरा आवंटित किया गया है । उन्होंने बताया कि प्रस्तावित भूकंप वैधशाला ऑपरेशनल होते ही इस संबंध में आगे की जानकारी भी दी जायेगी ।