छिंदवाड़ा जिले में वन माफिया सक्रिय
परासिया के मयूर वनक्षेत्र में हो रही अवैध सागैन कटाई ?
पंचायत दिशा (परासिया)- केंद्र एंंव राज्य सरकार वन एवं वनप्राणीय को सुरक्षित करने के लिये कई कार्ययोजना बना रही है । सरकार वनों को सुरक्षित करने के लिये इस ओर काम कर रही है वनक्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों एवं हरिजन के लोगों के वन की महत्व एवं रक्षा करने एवं वनों की अवैध कटाई के रोकने के लिऐ उन्हें वन के महत्व बताने के लिये प्रशिक्षण दिया जा रहा जिसमें प्रति बर्ष करोड़ों रुपये खर्च कर रही है लेकिन फिर भी जगलों को सुरक्षित नहीं कर पा रहे है क्योंकि इन दिनों वनमाफिया एंव शिकारी ने जगलों एंव वनप्राणीय को हानि पहुंचा रहे है । एंव वन विभाग को पलीता लगा रहे है । जिले में इन दिनों चारों तरफ जगलों में धुआंधर वनों में अवैध जगलों की कटाई जोरों पर है यहां पर वनमाफिया एंव शिकारी सक्रिय है आज जिले के जगलों एंव वनप्राणीय सुरक्षित नहीं है क्योंकि जिले में हो रही लगातार जगलों की कटाई एंव वनप्राणीय के शिकार ने जिले के वन विभाग को चिंता में डाल दिया है क्योंकि जिले में अभी तक कई बाधा को मौत के धाट शिकारी द्वारा उतारा जा चुका है लेकिन जिले का वनविभाग की टीम हाथ पे हाथ रख कर बैठी है क्योंकि वन विभाग के अधिकारी एंव कर्मचारियों की कार्यप्रणाली आज भी बही है । यहां पर वन विभाग के उच्च अधिकारी (सी सी एफ )के आदेश को फील्ड स्टाफ हवा में उड़ा देता है बही जिला के सी सी एफ महोदय भी आदेश को कभी पलट के नहीं देखते है इसी कारण आज जिले के जगल सुरक्षित नहीं है इसकी बजह वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का आपने मुख्यालय में ना रहना है । आज अधिंकाश अधिकारी जिला मुख्यलाय से आना जाना करते है । लेकिन उच्च अधिकारी इन पर कार्यवाही नहीं करते है इसी का फयादा कर्मचारी उठाते है और जगलों में कभी भी गस्ती नहीं करते इसी कारण आज जिले के जगलों में अवैध क़टाई चालू है ।एवं वनमाफिया सक्रिय है । ऐसा ही मामला परासिया रेंज के मयूर वन क्षेत्र का है जंहा इन दिनों सागौन की अवैध कटाई जोरों पर यंहा पर हाथ आरा मशीन और इलेक्ट्रॉनिक आरा मशीन का उपयोग किया जा रहा है यह क्षेत्र प्राचीन नगर से जुडी पहाडी में स्थिति संरक्षित मयूर वन क्षेत्र है जंहा इन दिनों अवैध सागौन की कटाई जोरों पर है । जिसकी शिकायत भाजपा ने लिखित में दिया है जहाँ।वही विभाग सुरक्षा के नाम पर औपचारिकता तक सीमित है ।कुछ दिन पहले संरक्षित वन क्षेत्र में अवैध आरा मशीन से कटाई को देख लोगों ने वीडियो बनाया उस दौरान वहां वनपाल चला गया जिससें लोगों की शंका हुई जिसके बाद लोगों ने अबैध कटाई की शिकायत किया । अब देखना है कि दोषी कर्मचारियों पर कब कार्यवाही होती है या फिर यूं ही जंगल कटता रहेगा
ठा.रामकुमार राजपूत प्रधानसंपादक
पंचायत दिशा समाचार