छिदंवाडा के जनसंपर्क विभाग विभाग पत्रकार की कर रही है उपेक्षा
पंचायत दिशा (छिन्दवाड़ा) - जिलें में लगातार हो रहे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम एंव अन्य सरकारी कार्यक्रम में इन दिनों पत्रकार साथियों की अनदेखी जनसंपर्क विभाग छिदंवाडा कर रहा है ।क्योंकि यह देखने में आ रहा है। कि मीडिया कर्मियों के साथ दुरुव्यवहार एंव उपेक्षा इन दिनों हो रही है । छिदंवाडा जिले में मुख्यमंत्री एंव अन्य सरकारी कार्यक्रमों में पत्रकार साथियों को पानी तक के लिये नहीं पूछा जा रहा है।ये पत्रकार के सम्मान का हनन है क्योंकि पत्रकार मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों मे दो तीन धंटे तक बिना पानी के कैसे कवरेज कर सकते है । लेकिन छिदंवाडा जनसंपर्क अधिकारी कभी पत्रकारों के लिए पानी की व्यवस्था तक नहीं कराते है ।इन दिनों जनसंपर्क कार्यालय छिदंवाडा में भी ऐसे ही हाल हैं।कि सरकारी योजनाओं की भी जानकारी पत्रकार बंधुओं को नहीं दी जाती यह कहा जा सकता है कि जनसंपर्क विभाग के अधिकारी अपनी मनमर्जी से अपने नियम चला रहे है। वहीं मुख्यमंत्री जैसे कार्यक्रम में भी पत्रकार साथियों को बैठने तक की व्यवस्था नहीं होती जिसका कारण है मीडिया दीर्घा में अन्य ब्यक्ति भी आसीन आ जाते है जिसके कारण मीडिया कर्मी खड़े रहते हैं लेकिन जनसंपर्क विभाग के उपसंचालक को कोई फर्क नहीं पड़ता है। जिसको लेकर आने वाले दिनों में पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस विषय में अवगत कराएंगे
छिदंवाडा के जनसंपर्क विभाग विभाग पत्रकार की कर रही है उपेक्षा