छिदंवाडा जिलें की राशन दुकान में न दर निर्धारित है न आबंटन की मात्रा
पंचायत दिशा (छिदंवाडा)- शहर की दुकानों हो ग्रमीणों क्षेत्रों की दुकानों में जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की लापरवाही के चलते राशन दुकानदार मनमानी पर उतारू हैं. राशन दुकानों में निर्धारित दर और आबंटन में निर्धारित मात्रा का ध्यान न रखते हुए खाद्य सामग्री मे की जा रही अनियमितिता के खिलाफ नागरिकों में रोष है. विकासखंड तामिया के माहुलझिर एंव बम्हनी में संडा गला गेहूँ ,चाबल ग्रामीणों को दिया जा रहा है जिसकी शिकायत कई बार जिला खाद्य अधिकारी एंव जिला अधिकारी को इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई । एंव जिला कलेक्टर और जिला आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा । हितग्राहियों से हो रही लूट प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि छिदंवाडा जिलें में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में वितरित किये जाने वाले अनाज आदि कि दर और मात्रा में दुकान संचालको द्वारा आम जनता के साथ धोखा किया जा रहा हे शासकीय उचित मूल्य की निर्धारित दुकानों से अनाज, शक्कर एवं मिट्टी का तेल आदि प्राप्त करने वाले ज्यादातर लोग गरीबी रेखा के नीचे और निम्न मध्यम वर्ग के होते है जिनका शोषण मात्रा एवं दर के आधार पर उक्त दुकानों के संचालको द्वारा किया जा रहा है तथा शासन जो लाभ आम जनता को देना चाहती है वह आम जनता को प्राप्त नहीं हो रहा है के कारनामों से अवगत कराया साथ शासन द्वारा जो यांत्रिकी व्यवस्था उक्त दुकानों में की गयी है, जिसके आधार पर सामग्री का वितरण व विक्रय किया जा सके उस संबंध में संचालको द्वारा जो यांत्रिकी व्यवस्था से पंर्ची दी जाती है, वह आम जनता/उपभोक्ता को नहीं दी जा रही है और उसकी मांग करने पर उपभोक्ता के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है इस बात की शिकायत कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से की गई. जनविरोधी व्यवस्थाओं के खिलाफ हरदम रहे पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष श्री रामकुमार ठाकुर ने कहा कि भ इतिहास रहा है कि वह जन विराधी व्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज उठाते रहे है और शासन द्वारा आम जनता के लिए लंबे संघर्षो के बाद जो लाभ दिये गये है यदि वह उन्हे प्रदान करने से कोई वंचित कर रहा है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करने और प्रशासन को अवगत कराने के अपने उत्तर दायित्व का निर्वाहन करती रहे है और उसी आशय से कलेक्टर, छिदंवाडा तथा जिला खाद्य नियंत्रक, छिदंवाडा को ज्ञापन सौपा गया है।। तथा मांग की गयी है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को निर्धारित समय पर खोला व बंद किया जावे, निर्धारित दर व मात्रा में आनाज, शक्कर, मिट्टी का तेल आदि का वितरण किया जावे, यांत्रिकी व्यवस्था से जो पर्ची मात्रा व दर को निर्धारित कर दी जाती है वह आम उपभोक्ता को प्रदान की.
पंचायत दिशा समाचार छिदंवाडा