छिदंवाडा जिला बना नकली खाद बीज संचालकों का गढ़ , मूकदर्शक बने कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी

नकली खाद-बीज मामला, फर्टिलाइजर्स कंपनी के खिलाफ दर्ज होगें मामला  और दुकानों के लायसेंस निलंबित


पंचायत दिशा (छिदंवाडा)-मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री  कमलनाथ जहां माफिया राज समाप्त करने  के मुहिम चला है वहीं उनके ग्रह जिले में कई तरह के माफिया फलफूल रहे है जिसमें एक है नकली खाद बींज माफिया जो जिले में किसानो  को लूटने में लगे है ।लेकिन जिले में बैठे कृषि अधिकारी किसानों को लूटते देख रहे है।  जिले में किसानों को किस तरह खाद बींज संचालक नकली खाद बीज  देकर किसानों को लूट रहे है।ये पूरे जिला में मिल जायेंगे ।अभी कुछ दिनों में कृषि विभाग के अधिकारी दिखवा के लिये कार्यवाही कर रहे है ।आज तक एक भी नकली खाद बींज वालों पर एफआईआर दर्जे नहीं हुई। जबकि कृषि विभाग के लिये कमाई का जरिया बन गया है । लेकिन कृषि विभाग उच्च अधिकारी नींद से नहीं जा पा रहे हैं जिसके कारण  आज जिलें के हजारों किसानों को खाद बीज दुकान संचालक ने नकली खाद बेच दिया ।लेकिन किसानों की बार-बार शिकायत होने के बाद भी  कृषि विभाग  ने कोई कार्यवाही  नहीं किया । जबकि आज पूरे जिलें में खाद के संकट से जूझ रहा है । जिलें के खाद बींज संचालक के खाद का भंडारण कर आज किसानों को ऊँचे दामों में बेच रहे है । लेकिन किसानों की बार बार शिकायत पर कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुये जिलें में कई खाद बीजों की दुकानों पर छापामार कार्यवाही किया और बडी मात्रा में नकली खाद बीजों एंव दवाइयों का जखीरा पकडा कृषि विभाग अब पीसी एक्ट के तहत दस खाद कंपनियों पर एफआईआर करने  की बात तो कर रहा है लेकिन आज तक  किसी के ऊपर कार्यवाही नहीं किया गया ।जिले में कुछ ही दुकान संचालकों के लायसेंस निलंबित   करने की कार्यवाही की गई है ।  वहीं अब कृषि उपसंचालक ने सभी दुकानों के लाइसेंस निलंबित एंव संबंधित कंपनी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के लिए अधीनस्थ अधिकारी को निर्देशित किया है। इसके बाद कृषि विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे. लैब से आई रिपोर्ट में सैंपल अमानक पाए गए।
अब कृषि अधिकारियों की शिकायत पर चौरई थाने में मेसर्स आलोक जैन चांद विकासखंड चौरई के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985  की धारा 5,8,एंव 35(1),(2) (3)  का उल्लंघन पाया गया जिसके बाद कंपनी के प्रतिष्ठान का लाईसेंस निलंबित किया गया  था ।एंव उर्वरक क्रय विक्रम स्थान्तरण ओर भंडारण को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है इसी प्रकार गुरुकृपा  एग्रो. ट्रेडिंग कंपनी चंदनगाव से निर्माता कंपनी महाधन फर्म टेक्नालाजीय प्रा.लि.35बी.यू.भडारी इंडस्ट्रियल स्टेट खंसवाडी तालुका शिकर जिला पुणा का एन.पी.के.19:19:19उर्वरक अमानक स्तर का पाये जाने पर क्रय विक्रय भंडारण को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया एंव उर्वरक  एक्ट में एफआईआर दर्ज  करने की कार्यवाही चल रही है . इसी प्रकार महाधन फास्फेट प्रा.लि.ग्राम सगुडिया तहसील नीमबेहरा जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा उत्पादित सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक अमानक स्तर का पाये जाने पर इस उर्वरक के साथ कंपनी द्वारा उत्पादित सभी उर्वरक के क्रय विक्रम पर प्रतिबंधित किया गया है 
इसके अलावा कई बीज, और उर्वरक और एक कीटनाशक कंपनी संचालक का लायसेंस निलंबित किया गया थे।वहीं, बीज का दाम अधिक लेने पर तीन दुकान संचालकों के भी लायसेंस निलंबित भी किए थे.किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ ।अब देखना है कि बर्षो से कृषि विभाग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अधिकारी कर्मचारी पर कब होगी कार्रवाई या या यह अधिकारी दीमक की तरह किसानों की योजनाओं को यूं चाटते रहेंगे
 प्रधानसंपादक-ठा.रामकुमार राजपूत पंचायत दिशा न्यूज