छिदंवाडा जिला बना नकली खाद बीज का गढ़ ,बीज अमानक पाए जाने पर 9 फर्म एवं बीज उत्पादक संस्थाओं को प्रतिबंधित आदेश एवं कारण बताओ नोटिस जारी

बीज अमानक पाए जाने पर 9 फर्म एवं बीज उत्पादक


संस्थाओं को प्रतिबंधित आदेश एवं कारण बताओ नोटिस जारी


रामकुमार ठाकुर 


प्रधान संपादक-पंचायत दिशा समाचार


छिदंवाडा म.प्र


31/01/2020


 


छिन्दवाडा- किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा बीज परीक्षण प्रयोगशाला से प्राप्त विश्लेषण परिणाम के आधार पर गेंहू के बीज अमानक स्तर के पाये जाने पर 9 फर्म एवं बीज उत्पादक संस्थाओं को प्रतिबंधित आदेश और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


      उप संचालक कृषि श्री जे.आर.हेड़ाउ ने बताया कि बीज उत्पादक संस्था नुजिवीडू सीड्स लिमी. की रुचि एन डबल्यू एस-450 किस्म के मेसर्स विशाल कृषि केंद्र पुरानी सब्जी मंडी छिंदवाड़ा, रिलाएबल एग्रो डेवलपर्स एंड हर्बल होशंगाबाद की जी डबल्यू - 322 किस्म के मैसर्स शक्ति बीज भंडार छिंदवाड़ा, रिलायबल एग्रो सांवेर इंदौर की जी डबल्यू - 322 किस्म के  मैसर्स मां कृषि सेवा केंद्र चौरई, कानन सीट्स प्राइवेट लिमिटेड वडोदरा की  सुपर 141 की किस्म के मैसर्स चौरसिया किसान सेवा केंद्र चौरई, श्रीराम बायोसीड जेनेटिक्स की बायोसीड-2002 किस्म के मैसर्स श्री बालाजी कृषि केंद्र अमरवाड़ा, कृषिधन सीड्स प्राइवेट लिमिटेड जालना की अम्बर-28 किस्म के मैसर्स श्री शाह कृषि केंद्र पांढुर्णा, गंगा कावेरी सीड्स प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद की जीके प्रधान किस्म के मैसर्स जय दुर्गा कृषि केंद्र पंधराखेड़ी सौसर, संपत एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड इंदौर की संपत लोकवन किस्म के मैसर्स सत्यकबीर कृषि केंद्र मोहगांव हवेली सौसर तथा नुजीवीड़ू सीड्स लिमिटेड की वीर किस्म के मैसर्स जय दुर्गे कृषि केंद्र खमारपानी बिछुआ से प्राप्त नमूने विश्लेषण में अमानक स्तर के पाये जाने पर अमानक लॉट के बीज का जिले में भंडारण एवं विक्रय प्रतिबंधित किया गया है एवं इन फर्मों को प्रतिबंधित आदेश और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


पंचायत दिशा समाचार