भाजपा का आरोप  मध्यप्रदेश में  हो रही यूरिया की कालाबाजारी 

भाजपा का आरोप  मध्यप्रदेश में  हो रही यूरिया की कालाबाजारी


पंचायत दिशा सा.समाचार


08/01/2020


छिदंवाडा (पंचायत दिशा-)मध्य प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद यूरिया पर सियासत शुरू हो गई है. दरअसल प्रदेश के कई जिलों में यूरिया का संकट पैदा हो गया है. इसी यूरिया की किल्लत के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यूरिया यूरिया के संकट को देखते हुए किसान भाइयों को यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये राज्य सरकार गंभीर है. आपूर्ति बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार से भी चर्चा की गई है. मध्य प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है. किसान हित सर्वोपरि.'सरकार का दाव  है लेकिन  भाजपा का आरोप  है कि यूरिया की कालाबाजारी से किसान परेशान
भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू ने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी के चलते जिले में किसान परेशान हो रहा है पिछले करीब डेढ़ माह से यूरिया का संकट बना हुआ है जब भी यूरिया का रेट आता है तो किसान सोचता है कि उसकी यूरिया मिलेगी लेकिन हर बार उसे निराशा लग रही है श्री साहू ने कहा कि भाजपा सरकार के सरकारी समिति और विवरण समितियों को 7% और निजी विक्रेताओं को 40 फ़ीसदी यूरिया मिलता था इस अनुपात को कांग्रेस की सरकार ने बदल दिया है कर्ज के कारण अधिकांश किसान डिफाल्टर हो गए हैं इस कारण हुआ सहकारी समिति में ना जाकर निजी दुकानों पर निर्भर हो गए हैं जहां उन्हें महंगे दामों में यूरिया खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है गन्ना किसान भी कम दाम मिलने से दुखी हैं


Popular posts
प्रदेश में लगेंगे 17 लाख से अधिक बांस के पौधे, लाभान्वित होंगे बांस उत्पादक चार हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बांस रोपण की योजना बांस मिशन की गतिविधियों का करें विस्तार - मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
लॉकडाउन में पोकलैंड से खोद रहे थे जंगल, वन विभाग ने किया जब्‍त
Image
सिल्लेवानी रेंज लास बीट में चल रही सागौन की अंधाधुंध कटाई,जिम्मेदार वनकर्मी सुरक्षा को लेकर लापरवाह
Image
सभी यात्री वाहन तथा मालयानों की होगी चेकिंग परिवहन आयुक्त श्री मधुकुमार ने दिए निर्देश 
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है।
Image