भाजपा का आरोप  मध्यप्रदेश में  हो रही यूरिया की कालाबाजारी 

भाजपा का आरोप  मध्यप्रदेश में  हो रही यूरिया की कालाबाजारी


पंचायत दिशा सा.समाचार


08/01/2020


छिदंवाडा (पंचायत दिशा-)मध्य प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद यूरिया पर सियासत शुरू हो गई है. दरअसल प्रदेश के कई जिलों में यूरिया का संकट पैदा हो गया है. इसी यूरिया की किल्लत के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यूरिया यूरिया के संकट को देखते हुए किसान भाइयों को यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये राज्य सरकार गंभीर है. आपूर्ति बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार से भी चर्चा की गई है. मध्य प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है. किसान हित सर्वोपरि.'सरकार का दाव  है लेकिन  भाजपा का आरोप  है कि यूरिया की कालाबाजारी से किसान परेशान
भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू ने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी के चलते जिले में किसान परेशान हो रहा है पिछले करीब डेढ़ माह से यूरिया का संकट बना हुआ है जब भी यूरिया का रेट आता है तो किसान सोचता है कि उसकी यूरिया मिलेगी लेकिन हर बार उसे निराशा लग रही है श्री साहू ने कहा कि भाजपा सरकार के सरकारी समिति और विवरण समितियों को 7% और निजी विक्रेताओं को 40 फ़ीसदी यूरिया मिलता था इस अनुपात को कांग्रेस की सरकार ने बदल दिया है कर्ज के कारण अधिकांश किसान डिफाल्टर हो गए हैं इस कारण हुआ सहकारी समिति में ना जाकर निजी दुकानों पर निर्भर हो गए हैं जहां उन्हें महंगे दामों में यूरिया खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है गन्ना किसान भी कम दाम मिलने से दुखी हैं