अवैध वसूली का गढ़ बना सातनूर आरटीओ मनमाने तौर से वसूल की जा रहा है पासिंग के नाम पर अवैध वसूली चालान काटने की धमकी देकर की जा रही है अवैध वसूली

अवैध वसूली का गढ़ बना सातनूर आरटीओ


मनमाने तौर से वसूल की जा रहा है पासिंग के नाम पर अवैध वसूली


चालान काटने की धमकी देकर की जा रही है अवैध वसूली


 ठा .रामकुमार राजपूत
प्रधानसंपादक-पंचायत दिशा समाचार 18/01/2020


 पंचायत दिशा (छिदंवाडा)- सातनूर आरटीओ चेक पोस्ट पर प्रशासन की दुहाई देकर मची खुली लूट साथनूर आरटीओ चेक पोस्ट से गुजरने वाली गाड़ियों से मनमाने तरीकों से की जा रही है अबैध वसूली । गाड़ियों के ड्राइवर या क्लीनर द्वारा विरोध करने पर ठेकेदार के लडके एंव आरटीओ चेक पोस्ट कर्मचारियों के  द्वारा उनको डराया धमकाया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार  जो गाड़ी  दिल्ली से नागपुर की और महीने में तीन चार बार आना-जाना  लोड करती है।उनके पास  परमिट ओर  गाड़ी के पूरे दस्तावेज होने के बावजूद उससे अतिरिक्त पैसे की मांग की जाती है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है ग्वालियर ट्रांसपोर्ट के ट्रक    ड्राइवर ने बताया   की आरटीओ बेरियल से कांटा करवाने के बावजूद भी अंडरलोड बताई गई मगर वहां बैठे अधिकारियों ने उनसे अतिरिक्त पैसे की मांग की जिसमें ट्रक ड्राइवर क्लीनर द्वारा विरोध करने पर भी ट्रांसपोर्ट ट्रक को आरटीओ बेरियर के सामने खड़ी करवा दी गई ।जिस के बाद ट्रक के ड्राइवर द्वारा लोधीखेड़ा थाना पहुंच  कर आरटीओ अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई  थी ।आरटीओ कर्मचारी एंव ठेकेदार के आदमी के द्वारा चालानी कार्रवाई के नाम पर क्लीनर को कहा गया कि ₹2000 दो और गाड़ी को जाने दो जिस पर ट्रक ड्राइवर मैं पैसे देने को साफ मना कर दिया ऐसा ही यंहा रोज हो रहा है ।सेंगर नाम के प्राइवेट कटर जो कि सागर से आकर बर्षों से सतनूर आरटीओ में आपनी  धाक जमाए बैठा । सूत्रों की  माने तो यहां रोज लाखों रुपए की अवैध वसूली होती है जो सीधे तौर पर कटर सेंगर के पास जाती है जो महीने में एक दिन आरटीओ अधिकारी/ कर्मचारी के साथ बटवारा होता है ।हद तो जब हो गई जब अबैध वसूली करने वाले सेंगर ने आपने भतीजे को भी राजना चोकपोस्ट चौकी में अबैध वसूली के लिये  पहुंचा दिया। अब सतनूर आरटीओ चोकपोस्ट में बड़ा खेल चल रहा है ।यहां रोज सैकड़ों ट्रक जो ओवरलोड आते हैं उनको सतनूर से ना पहुंचा कर राजना चौकी से निकला जा रहा है।ठेकेदार सेंगर ने  चौकपोस्ट में काम करने के  लिये दर्जनों लडके सागर जिला एंव अन्य जिलों  से  लाकर गुंडागर्दी के बल पर ट्रक वालों से अवैध वसूली करा रहा है।  और ये सब आरटीओ अधिकारी की सांठगांठ से वर्षों से सतनूर(सौसर) में चल रहा है। जिसकी शिकायत  कई बार हो चूकी है ।और इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को भी है लेकिन सांठगांठ के कारण आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है अब देखना है कि आरटीओ चौकपोस्ट में अधिकारी कब तक प्राईवेट आदमी से बसूली करते है सूत्रों की माने तो ग्वालियर के परिवहन अधिकारी से मिलीभगत कर वर्षों से जिले में अवैध वसूली कर रहा है लेकिन परिवहन विभाग एंव जिले में बैठे अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर महोदय ऐसे  प्राईवेट कटर पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई है ।


ठा.रामकुमार राजपूत 


छिदंवाडा