आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम उमरेठ में शिविर का आयोजन 13 जनवरी 

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत


ग्राम उमरेठ में शिविर का आयोजन 13 जनवरी


 पंचायत (छिदंवाडा) - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की प्राथमिकता वाली महत्वाकांक्षी योजना “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में जिले में चिन्हित ग्रामों में जनसभा के साथ ही चयनित ग्राम में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में जिले के विकासखंड परासिया के ग्राम उमरेठ में 13 जनवरी को शिविर का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के प्रथम चरण में संबंधित विकासखंड के चिन्हित ग्रामों का भ्रमण किया जायेगा और दोपहर 2 बजे से विकासखंड स्तरीय शिविर आयोजित किया जायेगा। चयनित ग्रामों और शिविर में जाने के लिये 13 जनवरी को प्रात: 10 बजे कलेक्टर कार्यालय के परिसर में बस की व्यवस्था की गई है।


कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी अधिकारी निर्धारित समय पर कलेक्टर कार्यालय के परिसर में उपस्थित हो और एक ही वाहन में चयनित ग्रामों के भ्रमण और शिविर के लिये एक साथ प्रस्थान कर शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।