आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की चयनित अंतिम सूची में 15 दिन के भीतर कलेक्टर को अपील प्रस्तुत करने का

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की चयनित अंतिम सूची


में 15 दिन के भीतर कलेक्टर को अपील प्रस्तुत करने का प्रावधान
पंचायत दिशा समाचार 
12/01/2020


पंचायत दिशा ( छिदंवाडा)- जिले की एकीकृत बाल विकास परियोजना तामिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी कार्यकर्ता के रिक्त पदों के चयन/नियुक्ति के लिए गठित विकासखंड स्तरीय चयन समिति द्वारा प्रकाशित अनंतिम सूची के बाद प्राप्त दावें और आपत्तियों का निराकरण कर जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा 3 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 4 सहायिकाओं की अंतिम सूची के साथ ही प्रतीक्षा सूची जारी की गई है। अंतिम सूची में यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति हो तो वह सूची प्रकाशन के 15 दिन के भीतर कलेक्टर को अपील प्रस्तुत कर सकता है।


      जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कल्पना तिवारी रिछारिया ने बताया कि तामिया परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत साजकुही के आंगनवाड़ी केंद्र खमराजेठू में कुमारी आरती जाबरे, ग्राम पंचायत हिर्रीपठार के आंगनवाड़ी केंद्र सोनपुर में श्रीमती रजनी सरयाम और आंगनवाड़ी केंद्र मोहलीमाता में श्रीमती अनीता उईके का चयन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा ग्राम पंचायत दौरियाखोड़ा के आंगनवाड़ी केंद्र धानाकोडिया में श्रीमती लालसी भारती और आंगनवाड़ी केंद्र धौखेड़ा में श्रीमती दशिया बाई कवरेती, ग्राम पंचायत बम्होरी के आंगनवाड़ी केंद्र बम्होरी-1 में श्रीमती बैजंती सराठे एवं ग्राम पंचायत सिधोली के आंगनवाड़ी केंद्र उमरवाह में श्रीमती आशा कवरेती का चयन आंगनवाड़ी सहायिका के लिये किया गया है। इन आंगनवाड़ी केंद्रों में एक-एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का प्रतीक्षा सूची के लिये भी चयन किया गया है। अंतिम चयन सूची और प्रतीक्षा सूची संबंधित परियोजना कार्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
पंचायत दिशा समाचार 
छिदंवाडा (म.प्र)12/01/2019