25000 छात्रों ने एक साथ गाया महात्मा गांधी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो गिनीज बुक में दूसरी बार दर्ज हुआ छिंदवाड़ा जिले का नाम

25000 छात्रों ने एक साथ गाया महात्मा गांधी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो....


बच्चों और युवाओं को देश की संस्कृति एकता की पूंजी को बना कर रखना मुख्यमंत्री  मध्यप्रदेश कमलनाथ


गिनीज बुक में दूसरी बार दर्ज हुआ छिंदवाड़ा जिले का नाम


मुख्यमंत्री श्री नाथ द्वारा छिंदवाड़ा में महात्मा गांधी प्रवास शताब्दी समारोह का शुभारंभ


 पंचायत दिशा समाचार
06.01.2020
 छिदंवाडा (पंचायत दिशा)-प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि आज बच्चों और युवाओं को यह समझने की आवश्यकता है कि भविष्य उनका है। बच्चे और युवा ही अपने जिले, प्रदेश और देश के भविष्य का निर्माण करेंगे । इसके लिये बच्चों और युवाओं को महात्मा गांधी द्वारा दिखाए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना आवश्यक है। हमारे देश की संस्कृति मानवीय मूल्य और अनेकता में एकता पर आधारित है और यही देश की सबसे बड़ी पूंजी है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राष्ट्र निर्माताओं के लिये सबसे बड़ी चुनौती सांस्कृतिक एकता को बनाये रखना था और उन्होंने देश को जाति, धर्म, भाषा, वेशभूषा आदि अनेक विभिन्नताओं का एकीकरण कर एक झंडे के नीचे लाकर खड़ा कर दिया। अब बच्चों और युवाओं को देश की इस विशेषता को, इसकी पूंजी को बनाकर रखना है। मुख्यमंत्री श्री नाथ आज छिंदवाड़ा के एसएएफ ग्राउंड में आयोजित महात्मा गांधी प्रवास शताब्दी समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा महात्मा गांधी की जीवन यात्रा और छिंदवाड़ा प्रवास से संबंधित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ कर उसका अवलोकन भी किया। महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन 'वैष्णव जन तो....' पर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड- महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन 'वैष्णव जन तो....' का जिले के स्कूलों एवं कॉलेजों के लगभग 25 हजार विद्यार्थियों ने एक साथ गायन कर छिन्दवाड़ा जिले का नाम एक माह के अंदर दूसरी बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया। मुख्यमंत्री श्री नाथ को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साउथ एशिया के प्रमुख अधिकारी श्री आलोक कुमार द्वारा इस गायन के गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र भेंट किया गया । 


       कार्यक्रम के दौरान छिंदवाड़ा विकास पर आधारित फिल्म और महात्मा गांधी के छिंदवाड़ा प्रवास से संबंधित संस्मरण का प्रदर्शन किया गया। विश्व के 11 देशों की पद यात्रा करने वाले जय जगत यात्रा के स्पेनिश पदयात्री डॉ. हैरियर नियोन ने महात्मा गांधी की जय जगत यात्रा पर स्वरचित गीत 'जय जगत, जय जगत, जय जगत पुकारे जा' का हिंदी में गायन किया जिसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों और युवाओं ने दोहराया। पद्मश्री कवि डॉ. सुनील जोगी ने महात्मा गांधी के गीतों का गायन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित विद्यार्थियों में से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के छात्र श्री तनय सोनी और पी.जी.कॉलेज छिन्दवाड़ा की छात्रा कुमारी तुबा हयात खान ने महात्मा गांधी पर अपने विचार व्यक्त किये । गांधी प्रवास शताब्दी कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा विकासखंड स्तर पर महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित संपन्न प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में लगभग 100 बच्चे महात्मा गांधी की वेषभूषा में उपस्थित होकर महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा और शांति का संदेश दे रहे थे ।   
पंचायत दिशा समाचार