आयुक्त हाथकरघा एवं हस्तशिल्प ने सौंसर क्षेत्र में उत्पादित अनेक हाथकरघा वस्त्रों का किया अवलोकन

आयुक्त हाथकरघा एवं हस्तशिल्प ने सौंसर क्षेत्र में


उत्पादित अनेक हाथकरघा वस्त्रों का किया अवलोकन


रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत 


प्रधान संपादक-पंचायत दिशा सा. समाचार 


छिदंवाडा म. प्र


23/02/2020


छिन्दवाडा- आयुक्त हाथकरघा एवं हस्तशिल्प तथा प्रबंध संचालक संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमिटेड श्री राजीव शर्मा द्वारा गत दिवस सौंसर हाथकरघा क्लस्टर का भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान श्री शर्मा द्वारा सौंसर क्षेत्र में उत्पादित विभिन्न हाथकरघा वस्त्रों का अवलोकन किया एवं बुनकरों की कला को सराहा । इस दौरान बुनकरों ने अपनी समस्याओं से भी आयुक्त हाथकरघा एवं हस्तशिल्प को अवगत कराया जिस पर उन्होंने आवश्यक प्रयास करने को कहा ।


      आयुक्त द्वारा बुनकरों को बताया गया कि संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा जल्दी ही छिन्दवाड़ा एवं नागपुर में मृगनयनी शोरूम की स्थापना की जायेगी जिसमें यहां के बुनकरों द्वारा उत्पादित वस्त्रों का प्रदर्शन एवं विक्रय भी किया जायेगा । आयुक्त ने बुनकरों को यह भी सलाह दी कि वे उत्कृष्ट डिजाईन एवं क्वालिटी के वस्त्रों का उत्पादन करें जिससे सौंसर में उत्पादित वस्त्रों का एक पैटर्न निर्धारित हो जिससे सिल्क के नाम से उसकी ब्रांडिंग हो सके । साथ ही यह कहा कि राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन तथा आई.आई.एम. जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में बुनकरों के लिये कुछ सीट आरक्षित है । इसलिये बुनकर अपने बच्चों का इन संस्थानों में अध्ययन करने के लिये प्रेरित करें जब वे इन संस्थाओं से शिक्षा प्राप्त कर वापिस आयेंगे तो उनके ज्ञान एवं नई सोच का फायदा यहां के पूरे बुनकरों को प्राप्त होगा और यहां के हाथकरघा उद्योग को बहुत तेजी से विकसित करने में मदद मिलेगी।


      इस दौरान सहायक संचालक हाथकरघा श्री संजय श्रीवास्तव, श्री के.के.बागड़े प्रबंधक हस्तशिल्प विकास निगम, श्री आर.के.हेड़ाऊ, श्री पी.सी.डेकाटे सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।


पंचायत दिशा समाचार 


छिदंवाडा म प्र


 


Popular posts
पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य   जनसंपर्क अधिकारी  छिदंवाडा के खिलाफ मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान एवं जनसंपर्क आयुक्त को देगें ज्ञापन
Image
प्रदेश में लगेंगे 17 लाख से अधिक बांस के पौधे, लाभान्वित होंगे बांस उत्पादक चार हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बांस रोपण की योजना बांस मिशन की गतिविधियों का करें विस्तार - मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
छुई अमरवाड़ा गेहूं खरीदी केंद्रों में प्रबंधकों की मनमानी, किसानों से हो रही वसूली
Image
मरेगी नदी, तो मरोगे तुम नदियों में विष भर गया, तो मनुष्यों की पीढ़ियाँ लग जायेंगी इसे विषमुक्त करने में।  पृथ्वी सभी वनस्पतियों की माता और मेघ पिता हैं क्योंकि वर्षा के रूप में पानी बहाकर वे पृथ्वी में गर्भाधान करते हैं। '
Image
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है।
Image